लूट के प्रयास में पकड़ा गया आरोपी
– फोटो : पुलिस
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के सासनी गेट क्षेत्र के कृष्णा टोला में व्यापारी के घर आगरा व हाथरस के बदमाश लूट के इरादे से घुसे थे। मगर महिलाओं द्वारा शोर मचाए जाने और खुद के पकड़े जाने के भय से वे भाग गए। सीसीटीवी फुटेज में कैद चेहरों व वाहनों के आधार पर उनकी पहचान हुई। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए बदमाश से घटना में शामिल स्कूटी व तमंचा बरामद किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कृष्णा टोला निवासी राकेश वर्मा की फूल चौराहे पर ज्वेलरी सामान के डिब्बे बिक्री की दुकान है। 1 मई शाम को वह और उनका बेटा दुकान पर थे, जबकि घर में पत्नी राधा व बहू शिवानी अकेले थे। तभी शाम करीब चार बजे एसी ठीक करने के बहाने से आए बदमाशों ने लूट की कोशिश की। बदमाश पहले घर में घुसे, फिर तमंचे के बल पर महिला राधा का तोलिये से गला घोंटने की कोशिश की। मगर बहू उस समय रसोई में थी, उसने रसोई से बगल के कमरे में जाकर जंगले से शोर मचाया। इस पर भीड़ जमा होने लगी। जिसे देख बदमाश भाग गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई।
एसओजी व सर्विलांस टीम के तमाम प्रयास के बाद हाथरस व आगरा के मुखबिरों ने इन बदमाशों की पहचान की। पुलिस ने मूल रूप से कश्मीरी बाजार छत्ता आगरा हाल कांशीराम कालोनी थाना पर्यटन आगरा निवासी सोहिल को गिरफ्तार किया। उससे स्कूटी व तमंचा बरामद हुआ। उसने स्वीकारा कि उसका आगरा निवासी दोस्त आमिर पहले भी लूट आदि अपराध में जेल जा चुका है। खुद सोहिल पर लूट आदि के आधा दर्जन अपराध आगरा में दर्ज हैं।
आमिर ने उसे अपने हाथरस निवासी दोस्त बिल्लू का नाम बताकर वहां कोई घटना करना बताया। इसी लालच में वह उसके साथ अपनी स्कूटी पर नंबर प्लेट बदलकर आमिर को लेकर हाथरस आया। जहां उसे बिल्लू बस स्टैंड पर बाइक सहित अपने एक अन्य साथी के साथ मिला।
उसने कहा कि अभी हाथरस में कोई प्लान नहीं बना है। काम नहीं हो सकता। वे अलीगढ़ में कुछ करेंगे। इस पर वह आमिर, बिल्लू व बिल्लू का साथी अलीगढ़ सासनी गेट पर आए। जहां, वे आधा घंटे तक खड़े रहे। इसके बाद आसपास की गलियों में घूमते हुए इस घर में एसी मैकेनिक बनकर घुसे और लूट का प्रयास किया। मगर, शोर पर पकड़े जाने के डर से भाग गए। वापस लौटते में बिल्लू व उसका साथी हाथरस में रुक गए। आमिर व पकड़ा गया सोहिल आगरा पहुंच गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, टोल प्लाजा की फुटेज की मदद से उन तक पहुंच गई।