जयचंद्र शर्मा की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रेलवे स्टेशन परिसर की बैरक में नहाने के बाद आरपीएफ दारोगा ने गीला तौलिया तार में फैला दिया। करंट लगने से उनकी हालत बिगड़ गई। सहकर्मियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जौनपुर जिले के उमरी बदलापुर के मूल निवासी आरपीएफ उपनिरीक्षक जयचंद्र शर्मा (48) इस समय उन्नाव के गंगाघाट स्टेशन स्थित आरपीएफ चौकी में इंचार्ज के पद पर तैनात थे। उनका परिवार लखनऊ के आलमबाग के विश्वेश्वर नगर में रह रहा है।
1994 बैच के एएसआई जयचंद्र, अक्तूबर 2021 में पदोन्नति के बाद उन्नाव में एसआई बने थे। वह उन्नाव जंक्शन की रेलवे बैरक में अन्य कर्मियों के साथ रहते थे। शनिवार सुबह नौ बजे वह नहाने के बाद कपड़े फैलाने के लिए बांधे गए लोहे के तार पर तौलिया फैलाने लगे, इस तार बगल से निकली बिजली की केबल में हल्का कट होने से लोहे के तार में करंट आ गया, तेज झटका लगने से वह फर्श पर गिर गए। बैरक में मौजूद अन्य कर्मियों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।