कानपुर में भीषण गर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रहीं नम हवाओं ने बादलों की आवाजाही बढ़ा दी है। बादल छाए रहने के कारण दिन का पारा नीचे लुढ़क गया और रात का पारा चढ़ गया। इससे रात में गर्मी बढ़ गई है। नम हवाओं के लगातार आने से अंधड़-आंधी और स्थानीय स्तर पर बूंदाबांदी और हल्की बारिश के आसार पैदा हो गए हैं। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ भी आ गया है।
सीएसए के मौसम विभाग प्रभारी डॉ. एसएन सुनील पांडेय का कहना है कि वेट बल्ब तापमान और माहौल में नमी के कारण दिन में उमस बढ़ गई है। उमस अभी और बढ़ेगी। शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान सामान्य औसत से 3.6 डिग्री सेल्सियस कम 35.6 रहा। न्यूनतम तापमान सामान्य औसत से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 25.7 डिग्री रहा। डॉ. पांडेय का कहना है कि जब भी बादल रहेंगे, रात का तापमान बढ़ जाएगा। दिन का तापमान कम रहेगा। बादलों की वजह से धूप सीधे जमीन पर नहीं आ पाती।