मुंबई. Pushpa 2: The Rule Ticket Price: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर को रिलीज होगी. फैंस बेसब्री से फिल्म की एडवांस बुकिंग के खुलने का इंतजार कर रहे हैं. ऑडियंस को फिल्म के टिकट प्राइज में बढ़ने का भी डर भी है. ऐसे में दो राज्यों- तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सरकार ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें इन दोनों राज्यों में टिकट प्राइज 600 रुपए तक फिक्स किया गया है. यह रेट सिर्फ 4 दिनों को लिए ही रहेगा. फिल्म के मेकर्स-डिस्ट्रीब्यूटर्स ने राज्य सरकार से टिकट के रेट बढ़ाने की अपील की की थी.
डेक्कन क्रॉनिकल रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा द रूल’ के निर्माताओं को कथित तौर पर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से सरकार से फिल्म के टिकट रेट बढ़ाने की परमिशन मिल गई है. एक बड़े डिस्ट्रीब्यूटर ने कहा, “दो तेलुगु राज्यों में टिकट की कीमत 600 रुपये प्रति व्यक्ति होगी क्योंकि दोनों सरकारों ने बढ़ोतरी की अनुमति देने के लिए एक सरकारी आदेश जारी किया है और यह किसी तेलुगु फिल्म के लिए सबसे महंगी टिकट कीमत होगी.”
सूत्र ने कहा, “सरकारी आदेशों ने कथित तौर पर दोनों तेलुगु राज्यों में ग्रैंड ओपनिंग को ध्यान में रखते हुए गुरुवार (5 दिसंबर) से रविवार (9 दिसंबर) तक सिर्फ चार दिनों के लिए टिकट रेट बढ़ाने की परमिशन दी है. इससे पहले, ‘कल्कि 2898 एडी’., ‘सलार’ और ‘देवरा’ जैसी बड़ी तेलुगु फिल्मों को भी ऐसी परमिशन मिली और उन्होंने टिकट की कीमतें बढ़ाईं, और उन्होंने प्रति व्यक्ति 395 रुपये, 403 रुपये और 495 रुपये के बीच तय किया, लेकिन ‘पुष्पा द रूल’ के बज को देखते हुए 600 रुपये टिकट रेट रखा गया है.”
उन्होंने बताया, “अल्लू अर्जुन के फैंस एक्साइटेड हैं और स्पेशल शो देखने और ज्यादा पैसे खर्च करने के लिए क्रेजी हो रहे हैं, लेकिन मेकर्स सतर्क हैं. वे इस फिल्म को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 800 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज करने और क्रेज को भुनाने के लिए प्रत्येक थिएटर में कई शो चलाने की योजना बना रहे हैं.” इन दोनों तेलुगु भाषी राज्यों को छोड़कर, अन्य राज्यों में ‘पुष्पा 2: द रूल’ के ओपनिंग डे पर प्राइज में इजाफा होने की पूरी-पूरी संभावना है.
Tags: Allu Arjun, Rashmika Mandanna
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 09:00 IST