बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मतदान से 72 घण्टे पूर्व व्यय अनुवीक्षण तथा आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में सामान्य प्रेक्षक अनिल राज राय, पुलिस प्रेक्षक के.एस.एस.वी. सुब्बारेड्डी व व्यय प्रेक्षक टी. सेंथिल मुरूगन की उपस्थिति में जिलाधिकारी मोनिका व पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला ने निर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त किये गये प्रभारी अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में निर्देश दिया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित प्रकरणों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखें।
डीएम व एसपी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शान्ति अवधि हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों को पूरी संजीदगी के साथ लागू करें तथा आदर्श आचार संहिता तथा व्यय अनुवीक्षण हेतु गठित टीमों, स्टैटिक सर्विलांस टीमों को क्रियाशील रखा जाय तथा वाहनों इत्यादि की सघन जॉच भी की जाय। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि अन्तर्राष्ट्रीय तथा अन्तर जनपदीय सीमा पर विशेष चौकसी बरती जाय।
डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए ज़ जानवार चिकित्सकों की टीम तथा तीवन रक्षक दवाओं के माकूल बन्दोबस्त रखें जाएं। डीएम ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए ट्राईसाइकिल/व्हीलचेयर व सहयोगी के सम्बन्ध में आवश्यक व्यवस्थाएं भी सम्पन्न करायी जायें।