बीना/सोनभद्र। गर्मी को देखते हुए एनसीएल के प्रेणना महिला समिति द्वारा निःशुल्क प्याऊ लगाया गया है। प्याऊ संचालन के लिए एक मजदूर की भी व्यवस्था किया गया है। जिसका काम सुबह से शाम तक प्रत्येक दिन पानी, गुड़, चना आदि का व्यवस्था करना होता है। लोगों ने आरोप लगाया है कि मजदूर कभी वहा रहता है तो कभी गायब हो जाता है। जब कोई प्याऊ पर आता है तो उसे चना, गुड़ आदि की बात तो दूर घड़ा में पानी भी नहीं मिलता है। जो अपने आप में कही न कही एनसीएल बीना के प्रेरणा महिला समिति का छबि धूमिल होता दिख रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि प्याऊ लगने से लोगों को काफ़ी राहत है जिसका सही तरीका से देख रेख के अभाव में सिर्फ शो पीस बनकर रह गया है।