आगरा के एक नर्सिंग होम में डिलीवरी के बाद नवजात की मौत को लेकर परिवार वालों ने स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाया है। परिवारीजनों का कहना है कि नवजात बच्ची की मौत दम घुटने से हुई है। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने सीएमओ से रिपोर्ट मांगी है।
{“_id”:”673027595043f56f510a92c9″,”slug”:”newborn-suffocated-after-birth-in-nursing-home-family-members-allegation-on-staff-2024-11-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: नर्सिंग होम में जन्म के बाद घुट गई नवजात की दम, मौत से उड़े घरवालों के होश; स्टाफ पर लगाया ये आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नवजात
– फोटो : Adobe Stock
आगरा के सदर क्षेत्र के एक नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान बच्ची की मौत हो गई। पिता ने चिकित्सकीय स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाकर तहरीर दी थी। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की मौत का कारण दम घुटना आया है। पुलिस ने सीएमओ से रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद ही मुकदमा होगा।
पश्चिमपुरी, सिकंदरा निवासी अमित राजपूत ने बताया कि पत्नी को प्रसव के लिए इंदिरापुरम स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। 31 अक्तूबर 2024 को बच्ची की जन्म लेते ही मौत हो गई। आरोप है कि बच्ची की मौत दो नर्सों की लापरवाही से हुई। उन्होंने महिला डॉक्टर को नहीं बुलाया। पीड़ित ने नर्सिंग होम संचालक और दो नर्सों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने नवजात बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया था। इंस्पेक्टर सदर ने बताया कि सीएमओ से प्रकरण में जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।
{"_id":"67339fada9bc43d6c20786df","slug":"oral-mention-for-urgent-hearing-in-the-apex-court-banned-cji-khanna-directed-to-send-email-or-written-letter-2024-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"SC: शीर्ष कोर्ट में तत्काल सुनवाई के लिए मौखिक उल्लेख पर रोक, CJI खन्ना का ईमेल या लिखित पत्र भेजने...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio