कानपुर का मौसम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बादल छाए रहने के कारण दिन का अधिकतम और रात न्यूनतम तापमान सामान्य औसत से कम हो गया है। माहौल में नमी रहने के कारण उमस बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को आंधी के साथ बारिश के आसार हैं। ऐसे में मौसम खुशनुमा रहेगा तो जमकर मतदान करें ताकि जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ सके।
सीएसए के मौसम विभाग के प्रभारी डॉ. एसएन सुनील पांडेय का कहना है कि इस वक्त नम हवाएं आ रही हैं। सोमवार को सुबह राहत भरी रहेगी। दिन में थोड़ी उमस हो सकती है लेकिन माहौल अच्छा रहेगा। इस वक्त बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से ठंडी हवाएं आ रही हैं। साथ ही पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव गंगा मैदानी इलाकों पर है। राजस्थान के थार मरुस्थल से आने वाली गर्म हवाएं थमी हुई हैं। इससे सोमवार का माहौल अच्छा रहेगा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को स्थानीय स्तर पर गरज-चमक के साथ बादल रहेंगे।