सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अगर आपके पास वोटर कार्ड नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। निर्वाचन आयोग ने फोटोयुक्त 11 आईडी में से किसी भी एक आईडी से वोट डालने का अधिकार दिया है। इसके अलावा मतदाता पर्ची नहीं आई तो भी आप वोट डाल सकते हैं। इसके लिए आपको मतदान केंद्र पहुंचकर वहां रखी मतदाता सूची में अपना नाम देखना होगा। नाम होगा तो आप आईडी दिखाकर मतदान कर सकते हैं।
इनमें से कोई एक भी आईडी होगी मान्य
आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक और डाकघर की फोटो युक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आरबीआई से जारी स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधायकों की ओर से जारी पहचान पत्र, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र।
200 मीटर पहले खड़े करने होंगे वाहन
मतदाता अपने वाहन से वोट डालने जा सकेंगे। उन्हें केंद्र से दो सौ मीटर दूर वाहन खड़े करने होंगे। प्रत्याशी और समर्थक अपने वाहनों से मतदाताओं को नहीं ले जा सकेंगे।