North Block
– फोटो : ANI
विस्तार
देश के विभिन्न हिस्सों में लोकसभा के लिए मतदान जारी हैं। इस बीच सचिवों के दस अलग-अलग समूह 4 जून को चुनाव परिणाम के बाद बनने वाली नई सरकार के लिए सौ दिन के एजेंडे को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।
सरकार के सूत्रों ने बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार के सचिवों के विभिन्न क्षेत्रीय समूह महत्वपूर्ण फैसलों और परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं। जिन्हें सरकार गठन के बाद होने वाली मंत्रिपरिषद की प्रस्तावित पहली बैठक में अंतिम रूप दिया जाना है।
सूत्रों ने बताया कि सचिवों के विभिन्न समूहों की बैठकें हो रही हैं। जिनमें कृषि, वित्त, विदेश, रक्षा और अन्य जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय शामिल हैं, ताकि सरकार के लिए एजेंडे को अंतिम रूप दिया जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरोसा जताया है कि वे तीसरी बार सरकार बनाएंगे और देश व जनता के कल्याण के लिए बड़े फैसले लेंगे।