पोलिंग बूथ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा चुनाव में खीरी से 11 और धौरहरा लोकसभा सीट से 12 प्रत्याशी सांसद बनने के लिए किस्मत आजमा रहे हैं। राजापुर मंडी परिसर से रविवार को 2890 पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं, जो शाम तक बूथों पर पहुंच गईं। सोमवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। मतदान शुरू होने से करीब 90 मिनट पहले मॉकपोल कराया जाएगा।
खीरी और धौरहरा सीट पर कुल 28 लाख 66 हजार 653 मतदाता हैं। खीरी लोकसभा सीट की विधानसभा पलिया, निघासन, गोला, लखीमपुर और श्रीनगर के कुल 18 लाख 62, 469 मतदाता और धौरहरा लोकसभा सीट के मोहम्मदी, कस्ता, धौरहरा, हरगांव व महोली के कुल 17 लाख, 13 हजार 971 वोटर हैं। महोली और हरगांव विधानसभा क्षेत्र सीतापुर जिले में हैं। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए 24 जोनल और 207 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
खीरी लोकसभा सीट के उम्मीदवार
1- अजय मिश्र टेनी- भाजपा
2- उत्कर्ष वर्मा मधुर- सपा
3- अंशय कालरा- बसपा
4- ओम नाथ सिंह- राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी
5- खंजन-नेताजी सुभाष चंद्र बोस राष्ट्रीय आजाद पार्टी
6- दरबारी लाल चौहान-जनता क्रांति पार्टी
7- पंचशिला आनंद-यूपी रिपब्लिकन पार्टी
8- मुकेश कुमार–राष्ट्रीय विकल्प पार्टी
9- संध्या जयसवाल-परिवर्तन समाज पार्टी
10- नरेश सिंह भदौरिया- निर्दलीय
11- सतेंद्र कुमार मौर्य- निर्दलीय