बीना/सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली पवार प्लांट से राख निस्तारण एवं सड़क परिवहन से हो रहे प्रदुषण का जन जीवन पर पड़ रहे गहरे दुष्परिणाम को देखते हुए अधिकारियों द्वारा राखड़ डैम का औचक निरीक्षण करने से मचा हड़कंप। सड़क पर खड़े ट्रकों को खाली कराते हुए पर्याप्त पानी का किया छिड़काव करने व अधिकारियों ने अक्षरशः पालन को दिए निर्देश।
बता दें कि बुधवार को दोपहर लगभग 12 बजे एनटीपीसी सिंगरौली पावर प्लांट से राख निस्तारण एवं सड़क परिवहन से हो रहे प्रदूषण का समाचार पत्रों मे प्रकाशित खबर को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों की टीम ने घटना स्थल का निरिक्षण किया। इससे राखड़ के निस्तारण एवं परिवहन में लगे अधिकारियो मे हड़कंप मच गया। प्रतिदिन सड़क पर खड़े होने वाले सैकड़ो ट्रकों को सड़क से तत्काल हटाते हुए आसपास में पर्याप्त पानी का छिड़काव कर स्थल को सामान्य बनाया गया। राखड़ का लोडिंग भी कुछ घंटो के लिए रोक दिया गया।
जानकारी के अनुसार स्थानीय अधिकारी जोशेफ बोस्टिन, ऐश एजीएम सिद्धार्थ मंडल एवं नरेश कुमार के साथ साथ स्थानीय प्रशासन भी पूरे घटनाक्रम मे लगी रही। बीना चौकी इंचार्ज श्री सिंह ने बताया कि आये दिन मुख्य मार्ग पर खड़ा होने वाले ट्रकों से होने वाले सड़क जाम आदि से राहत के लिए राखड़ परिवहन में लगे ट्रकों को टोकन दिए जाए, जिससे बीना कांटा किये सीधे लोडिंग में जाने का अनुमति रहे। इससे सड़क पर ट्रक खड़ी नहीं होंगे। पार्किंग का उचित प्रबंध करने तथा पर्याप्त पानी का छिड़काव की बात कही। इससे हो रहे प्रदुषण से काफ़ी राहत मिलेगी।