नई दिल्ली. कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ एक बार फिर टल गई है. प्रोडक्शन बैनर मणिकर्णिका फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक बयान जारी किया, जिसमें घोषणा की गई कि फिल्म की रिलीज की तारीख स्थगित कर दी गई है, क्योंकि एक्ट्रेस ‘देश के प्रति अपने कर्तव्य और देश की सेवा करने की प्रतिबद्धता को प्राथमिकता देती हैं.’
कंगना रनौत ने इस साल की शुरुआत में अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज की घोषणा की थी. पोस्टर के साथ उन्होंने बताया था कि ये फिल्म 14 जून को इसी साल रिलीज होने वाली हैं. लेकिन, अब फैंस को फिल्म के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा.
प्रोडक्शन हाउस ने जारी किया नोट
प्रोडक्शन हाउस की तरफ से एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसको कंगना ने भी शेयर किया हैं. पोस्ट में लिखा है- ‘हमारे दिल प्यार से भरे हुए हैं, जिस तरह का प्यार कंगना रनौत को आज के समय में मिल रहा है, वो हम सभी के लिए देखना काफी खुशनसीबी की बात है’.
कंगना ने पोस्ट शेयर किया है.
‘कंगना इस समय अपने देश की सेवा करने में जुटी हुई हैं और देश के लिए उनका कमिटमेंट इस समय प्रायॉरिटी है. ऐसे में हमारी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज को टाल दिया गया है. हम वादा करते हैं कि फिल्म की नई रिलीज डेट के साथ हम आपके सामने फिर हाजिर होंगे और आपको निराश नहीं करेंगे. आप सभी जिस तरह से हमें सपोर्ट कर रहे हैं, वो करते रहें. ‘इमरजेंसी’ फिल्म जल्द रिलीज होगी.’
पहले भी टल चुकी है ‘इमरजेंसी’
आपको बता दें कि ये पहली नहीं है, जब कंगना की ये फिल्म पोस्टपोन हुई हो. ये दूसरी बार है. इससे पहले ये फिल्म 24 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. फिर कहा गया कि ये 14 जून 2024 में रिलीज होगी. कंगना रनौत की ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित है. कंगना ने एक बयान में कहा था कि ‘इमरजेंसी’ फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है. ‘मणिकर्णिका’ के बाद मेरी ये दूसरी निर्देशित फिल्म होने वाली है.
मंडी से बीजेपी प्रत्याशी हैं कंगना रनौत
आपको बता दें कि कंगना रनौत लोकसभा चुनाव 2024 की लड़ाई में जंग लड़ रही हैं. मंडी जिले से वह बीजेपी प्रत्याशी हैं. इसलिए हो सकता है कि चुनाव परिणाम आने के बाद कंगना अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा फिर करें.
Tags: Entertainment news., Kangana Ranaut
FIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 09:23 IST