कार्यभार ग्रहण करते नवागत निदेशक प्रो. अमित पात्रा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आईआईटी बीएचयू के नए निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने गुरुवार को अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कहा धन्य हूं कि बाबा की नगरी में सेवा का अवसर मिला है। आईआईटी को उच्च स्तरीय बनाने का पूरा प्रयास करूंगा। आदर्श आचार संहिता का हवाला देते हुए कुछ और कहने से मना कर दिया है।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर अमित पात्रा ने गुरुवार को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के नए निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया। संस्थान के रजिस्ट्रार (प्रभारी) राजन श्रीवास्तव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नवागत निदेशक का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
स्वागत समारोह के बाद, प्रो. अमित पात्रा ने निदेशक कार्यालय की ओर जाने से पहले मालवीय जी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। निवर्तमान निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन ने उनका स्वागत किया और कार्यालय का कार्यभार प्रो. अमित पात्रा को सौंपा। प्रो. अमित अगले पांच वर्षों तक संस्थान के निदेशक के रूप में कार्य करेंगे।
कार्यभार संभालते ही नवनियुक्त निदेशक ने संस्थान के सभी डीन, विभागाध्यक्षों, समन्वयकों व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कुछ अहम मुद्दों पर बातचीत की गई। इस दौरान डीन, अनुसंधान एवं विकास, प्रोफेसर विकाश कुमार दुबे, डीन, संकाय मामले, प्रोफेसर रजनीश त्यागी, डीन, अकादमिक मामले, प्रोफेसर श्याम बिहारी द्विवेदी, डीन, छात्र मामले, प्रोफेसर राजेश कुमार उपाध्याय और डीन, संसाधन एवं पूर्व छात्र, प्रोफेसर हीरालाल प्रमाणिक एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, समन्वयक सहित उपस्थित रहे।