तमाम जतन करके भी अब जबकि निर्देशक तुषार हीरानंदानी की राजकुमार राव, ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर अभिनीत फिल्म ‘श्रीकांत’ पहले हफ्ते में अपनी लागत की आधी रकम वसूलने में भी नाकाम रही है तो टिकट खिड़की पर इसे धक्का लगाने की जिम्मेदारी अभिनेता अक्षय कुमार और निर्देशक अनुभव सिन्हा ने संभाली है। उनके अलावा और भी कई सितारों ने अब जाकर फिल्म के बारे में सोशल मीडिया में लिखना शुरू किया है जबकि फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है।
फिल्म ‘श्रीकांत’ का पहले हफ्ते का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। फिल्म ने रिलीज के पहले सात दिनों करीब 17.92 करोड़ रुपये कमाए हैं। करीब 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म को हिट का तमगा पाने के लिए बॉक्स ऑफिस पर कम से कम 80 करोड़ रुपये कमाने हैं। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 2.25 करोड़ रुपये ही रहा था। इसके बाद फिल्म ‘श्रीकांत’ ने शनिवार को 4.2 करोड़ रुपये, रविवार को 5.25 करोड़ रुपये, सोमवार को 1.65 करोड़ रुपये, मंगलवार को 1.6 करोड़ रुपये, बुधवार को 1.5 करोड़ रुपये और गुरुवार को करीब 1.47 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस प्रकार फिल्म का रिलीज के पहले सात दिन यानी पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन अब तक करीब 17.92 करोड़ रुपये ही हो पाया है।
ये कलेक्शन राजकुमार की तीन साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘रूही’ से बस थोड़ा सा ही ज्यादा है। और, फिल्म का ये कलेक्शन राजकुमार राव की 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘डॉली की डोली’ से काफी कम है। फिल्म ‘श्रीकांत’ को हालांकि दूसरे हफ्ते के पहले दिन साथी कलाकारों का अच्छा समर्थन मिलता दिखाई दिया। अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म को एक मस्ट वॉच फिल्म बताया और कहा कि राजकुमार राव को अब एक्टिंग क्लास देनी शुरू कर देनी चाहिए।
अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने भी राजकुमार राव की जमकर तारीफ की है और लिखा कि ऐसा कुछ भी नहीं है जो राजकुमार राव नहीं कर सकते। हालांकि फिल्म उन्होंने नहीं देखी है और वादा किया है कि वह इस सप्ताहांत ये फिल्म जरूर देखेंगी। निर्देशक अनुभव सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया पर पेज पर फिल्म ‘श्रीकांत’ का रिव्यू किया है। अनुभव सिन्हा की पिछली फिल्म ‘भीड़’ के राजकुमार राव हीरो थे और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल दो करोड़ का कारोबार किया था।
फिल्म ‘श्रीकांत’ के बारे में अनुभव सिन्हा लिखते हैं, ‘ये फिल्म कल सिनेमाघर में देखी। क्या ही प्रेरणादायक फिल्म बनाई है तुषार हीरानंदानी ने। ज्योतिका ने कमाल काम किया है और राज के बारे में तो मैं क्या ही कहूं। मुझे याद है जब मुझे उनके इस किरदार के बारे में पता चला था तो मैंने उनको बताया था कि फिल्म ‘स्पर्श’ में नसीर भाई और ओम भाई ने जो किया है, उसके बाद ये उनके लिए काफी चुनौतीभरा होने वाला है। राज ने फिर एक बार साबित किया है कि वह तकरीबन सब कुछ कर सकते हैं।’ अनुभव ने लोगों से सिनेमाघर जाकर ये फिल्म देखने की अपील भी की है।