शव प्रतीकात्मक
– फोटो : istock
विस्तार
मुरसान क्षेत्र के गांव नगला गजुआ निवासी एक व्यक्ति की 13 मई की शाम को ट्रेन से कटकर मौत के मामले में मृतक की पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने बेटे के ससुराली जनों पर पति को पीटने और उनको आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
गुड्डी पत्नी शिव सिंह का कहना है कि उनका पुत्र धीरेंद्र सिंह वायु सेवा में तैनात है। उसकी शादी पिछले वर्ष 23 नवंबर को चारु चौधरी पुत्री पवनवीर निवासी आशीर्वाद वाटिका मथुरा रोड हाथरस के साथ हुई थी। आरोप है कि पुत्रवधू झगड़ालू किस्म की है। इसकी शिकायत कई बार मायके वालों से की गई थी। 22 अप्रैल को पुत्रवधू चारु लड़-झगड़कर चाचा रोहित के साथ हाथरस पहुंच गई। उनका पुत्र धीरेंद्र छुट्टी लेकर आया तो वह पिता शिव सिंह के साथ 12 मई की दोपहर को पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा। वहां मौजूद मंजू देवी पत्नी पवनवीर, रोहित, अजीत पुत्रगण जगवीर, हरेंद्र पुत्र नामालूम, उपदेश देवी पत्नी हरेंद्र, लव पुत्र हरेंद्र मौजूद थे। आरोप है कि गुड्डी के पुत्र व पति ने इन लोगों से चारु को भेजने के लिए कहा तो सभी ने एकराय होकर बेटे से कहा कि पहले आप अपनी मां को लेकर आओ।
धीरेंद्र जब उन्हें लेकर पहुंचा तो उन्होंने देखा कि सभी लोग उनके पति गालियां दे रहे थे और पुत्रवधू चारु, उसकी मां मंजू, बुआ उपदेश चप्पलों से पीट रहे थे। उन्होंने जबरन अपनी पुत्री को हम लोगों के साथ भेज दिया। घर भेजने के बाद धमकी देकर कहा कि अगर चारु के साथ ढंग से पेश नहीं आए तो तुम्हें दुष्कर्म का झूठा मुकदमा लगवाकर जेल भिजवा देंगे। उसी दिन से उनके पति परेशान थे और उन्होंने 13 मई की शाम को कलेक्ट्रेट के निकट ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।