कानपुर में भीषण गर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
धूप की तपिश और चिलचिलाती गर्मी से फिलहाल कानपुरवासियों को राहत नहीं मिलने वाली है। सीएसए के मौसम विभाग के अनुसार, 10 जून तक ऐसी ही तपिश रहेगी क्योंकि सूरज की किरणें पिछले कुछ दिनों से बिल्कुल सीधी रेखा में जमीन पर पड़ रही हैं। साथ ही थार मरुस्थल से उठने वाली गर्म हवाएं भी तेजी से प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों की ओर आ रही हैं। ऐसे में तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है।
शनिवार को एयरफोर्स स्टेशन क्षेत्र में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा। सीएसए की मौसम वेधशाला में अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, तेज धूप के बीच मई के आखिरी सप्ताह से लेकर जून के पहले सप्ताह के बीच उमस भरी गर्मी रहेगी। अगले दो से तीन दिन में एक से डेढ़ डिग्री तक पारा बढ़ सकता है।