अजय राय
– फोटो : एएनआई (फाइल)
विस्तार
वाराणसी लोकसभा सीट से प्रत्याशी व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को निर्वाचन कार्यालय से हेट स्पीट देने पर नोटिस जारी किया गया है। वैक्सीन के विरोध में वाराणसी में प्रेस वार्ता आयोजित कर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगा है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर आदर्श आचार सहिंता के दौरान गतल बयानबाजी कर नियम का उल्लंघन करने की शिकायत की गई है। बताया गया कि 30 अप्रैल को चेतगंज क्षेत्र में स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता आयोजित कर कांग्रेस नेता अजय राय ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी की।
पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए हेट स्पीच दिया गया था। बिना किसी साक्ष्य के प्रधानमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी करना आर्दश आचार सहिंता का उल्लंघन है। ऐसे में अजय राय के खिलाफ आर्दश आचार सहिंता के उल्लंघन की शिकायत की गई। मामले में निर्वाचन कार्यालय की ओर से नोटिस देकर अपना पक्ष रखने के लिए 27 मई तक का समय दिया गया है।