6000 से अधिक बच्चों व युवाओं की निखरेगी प्रतिभा
सिंगरौली। शनिवार को भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफ़ील्डस लिमिटेड (एनसीएल) में समर कैंप “आरोहण 2024” का भव्य शुभारंभ हुआ। एक माह की अवधि तक चलने वाले इस नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर में योग्य प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों एवं युवाओं को विभिन्न खेल कूद विधाओं – बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, क्रिकेट, वालीबॉल, तैराकी, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, जूडो, कराटे, फुटबॉल, संगीत (गायन-वादन), नृत्य, ड्रॉइंग, पेंटिंग इत्यादि में तराशा जाएगा।
समर कैंप के पहले दिन बच्चों एवं युवाओं का उत्साह चरम सीमा पर रहा। आरोहण समर कैंप का उद्देश्य बच्चों एवं युवाओं को खेल-कूद एवं मस्ती के साथ साथ रचनात्मकता एवं पर्सनैलिटी डेवलपमेंट को निखारने के लिए अवसर प्रदान करना है। एनसीएल की सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में अलग–अलग विधाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित इस समर कैंप से बच्चों व युवाओं में विभिन्न प्रतिभाओं का विकास होता है। वर्तमान में बच्चे घर में रहकर सिर्फ मोबाइल और टीवी में व्यस्त रहते हैं। ग्रीष्मकालीन शिविर “आरोहण” से बच्चों व युवाओं के शारीरिक व मानसिक विकास में सहायता मिलेगी। इस वर्ष “आरोहण समर कैंप” के माध्यम से 6000 से अधिक बच्चों व युवाओं को लाभ होगा।