लखनऊ। आज शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार बंद हो गया। पांचवें चरण की 14 लोकसभा सीटों पर 20 मई को मतदान होगा। जिसमें लखनऊ, रायबरेली व अमेठी है। लखनऊ से राजनाथ सिंह, रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से स्मृति ईरानी जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
- पांचवें चरण में मोहनलालगंज से भाजपा प्रत्याशी राज्य मंत्री कौशल किशोर और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी पूर्व मंत्री आर के चौधरी में काटे की टक्कर देखने को मिल रही है।
- राजनाथ सिंह लखनऊ से राहुल रायबरेली से तो स्मृति ईरानी अमेठी से लड़ रहीं चुनाव, 20 मई को बंद होगा किस्मत का पिटारा।
- ये चरण काफी अहम इसलिए भी है क्योंकि इसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
- 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के पाँचवे चरण के इन सभी लोकसभा क्षेत्रों के लिए 144 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में हैं।
- पांचवे चरण में लखनऊ, मोहनलालगंज, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झाँसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोण्डा लोकसभा सीट हैं।
- इसमें से 10 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और 4 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं…