किर्गिस्तान
– फोटो : Freepik
विस्तार
किर्गिस्तान की राजधानी में अंतरराष्ट्रीय छात्रों को निशाना बनाया जा रहा है। इस पर भारत ने चिंता जाहिर करते हुए भारतीय छात्रों को सतर्क रहने के लिए कहा है। इसके साथ ही किर्गिस्तान स्थित भारतीय दूतावास ने भारत ने शनिवार को छात्रों को घर के अंदर ही रहने की सलाह दी है। गौरतलब है कि करीब 14,500 भारतीय छात्र किर्गिस्तान में रहते हैं।
किर्गिस्तान ने बताया- नियंत्रण में है स्थिति
घटना पर किर्गिज विदेश मंत्रालय ने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने घटना में शामिल व्यक्तियों विदेशी नागरिकों और किर्गिज नागरिकों को हिरासत में लेने के लिए तत्काल कदम उठाए हैं। स्थिति नियंत्रण में है। हिंसा में किसी भी विदेशी नागरिक के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है।
विदेश मंत्री ने कहा- छात्रों के कल्याण के लिए निगरानी रख रहे हैं
दिन में किर्गिस्तान में स्थित भारतीय दूतावास ने एक्स पर ट्वीट करके बताया कि हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं। स्थिति शांत है। बावजूद इसके एहतियात के तौर पर छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे फिलहाल घर के अंदर ही रहें। किसी भी आपात स्थिति में दूतावास से संपर्क करें। हमारा 24-7 संपर्क नंबर 0555710041 है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दूतावास के पोस्ट को शेयर किया। साथ ही उन्होंने कहा कि बिश्केक में भारतीय छात्रों के कल्याण की निगरानी की जा रही है।
पाकिस्तान ने भी जताई चिंता
इसके अलावा, पाकिस्तान ने भी भारत की तरह ही अपने छात्रों को निर्देश दिया है कि वे घर के अंदर ही रहें। पाकिस्तानी मिशन की मानें तो बिश्केक में मेडिकल विश्वविद्यालयों के कुछ छात्रावासों पर हमला किया गया है, जिसमें भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान के छात्र रहते हैं। पाकिस्तान के दूतावास ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि 13 मई को किर्गिज और मिस्र के छात्रों के बीच लड़ाई हो गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के कारण हिंसा और भड़क गई। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बिश्केक की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने बिश्केक में पदस्थ राजदूत को छात्रों को सभी आवश्यक सहायता और सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।