बिभव कुमार और स्वाति मालीवाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा और आप सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में शनिवार को दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार दोपहर के समय बिभव को मुख्यमंत्री आवास से हिरासत में लिया गया था। शाम होते-होते पुलिस ने पूछताछ के बाद उनको औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया। बिभव को दिल्ली पुलिस ने तीस हजारी कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट से बिभव की सात दिन की हिरासत की मांग की गई।
दिल्ली पुलिस ने अदालत में बिभव कुमार पर सीएम आवास पर सबूत नष्ट करने का प्रयास करने का आरोप लगाया। पुलिस ने अदालत से कहा कि हमले के कारणों के बारे में पूछताछ के लिए बिभव कुमार की हिरासत जरूरी है। वहीं बिभव कुमार के वकील ने अदालत को बताया कि वह खुद सीएम आवास पर गई थीं, उन्होंने किसी को भी यात्रा का उद्देश्य नहीं बताया था। दिल्ली पुलिस तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है।
पुलिस ने कोर्ट में कहा कि बिभव ने अपने आईफोन 15 को फॉर्मेट कर दिया है यानी डाटा उड़ा दिया है। कल मुंबई में फोन को फॉर्मेट किया गया। वहीं बिभव के वकिल राजीव मोहन ने कहा, अगर वाकई शरीर में दर्द होता तो फिर इस मसले पर राजनीति करने व मीडिया में बयानबाजी नहीं होती। वकील ने आरोप लगाया कि स्वाति इस मसले पर सियासत कर रही है।