नई दिल्ली: राजकुमार राव फिलहाल ‘श्रीकांत’ की सफलता जश्न मना रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. रणवीर सिंह और अक्षय कुमार सरीखे सितारों ने उनकी एक्टिंग की तारीफ की. फिल्म में उन्होंने दिव्यांग उद्योगपति श्रीकांत बोला का रोल निभाया है. वे आगे करण जौहर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में नजर आएंगे.
राजकुमार राव ने करण जौहर और जाह्नवी कपूर से एक बातचीत के दौरान नेटपोटिज्म पर बात की और बताया कि उन्हें स्टारकिड की वजह से एक फिल्म गंवानी पड़ी थी. ‘एचटी’ की रिपोर्ट के अनुसार, करण जौहर ने कहा कि लोग इनसाइडर-आउटसाइडर की डिबेट में हिस्सा लेकर ध्यान खींचना चाहते हैं. उन्हें इस दावे पर संदेह है कि अगर आप बॉलीवुड पार्टियों का हिस्सा नहीं बनते, तो आपसे रोल छींन लिए जाते हैं.
करण जौहर पर बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने का आरोप लगता रहा है, हालांकि स्टारकिड को ही उनकी फिल्मों में मौके मिले, ऐसा नहीं है. वे नेपोटिज्म डिबेट करने वालों की नीयत पर सवाल उठाते हैं. वे कहते हैं, ‘बेहद सफल लोग कह रहे हैं कि मैंने आउटसाइडर की तरह पीड़ित महसूस किया और स्टारकिड की वजह से मौका गंवा दिया. कोई दूसरा कहता है कि मैं पार्टी में शामिल नहीं हुआ, तो मुझे रोल नहीं मिला. मुझे नहीं पता कि किन पार्टियों में फिल्मों का लेना-देना चलता है.’
राजकुमार राव ने बताया अपना निजी अनुभव
करण जौहर की बातों के जवाब में राजकुमार राव अपना निजी अनुभव बयां करते हैं और खुलासा करते हैं कि उन्हें लोगों ने अपना नेटवर्क बढ़ाने के लिए बॉलीवुड पार्टियों में शामिल होने की सलाह दी थी. वे बोले, ‘कॉन्टैक्ट बनाने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन पार्टियों में जाना और कहना कि देखो, मैं यहां कॉन्टैक्ट बनाने आया हूं, अजीब लगता है. मुझे एक फिल्म करनी थी, लेकिन अचानक मुझे फिल्म से बाहर कर दिया गया. एक स्टारकिड, जिसे लोग जानते थे, उसे वह रोल मिल गया. मुझे लगा कि यह सही नहीं है.’
राजकुमार राव ने करण जौहर से जताई नाराजगी
राजकुमार जिस फिल्म का जिक्र कर रहे थे, वह कभी बन नहीं पाई. उन्होंने नेपोटिज्म को स्वीकारा, मगर इसका रोना रोने के बजाय आगे बढ़ने का फैसला किया. वे आगे बेबाक होकर करण जौहर से शिकायत भरे लहजे में कहते हैं कि आप लोगों को जानते हैं, चीजें अपने कंट्रोल में कर सकते हैं. आप कोई कॉल कर सकते हैं, जो गलत है. राजकुमार को आउटसाइडर की वजह से भी फिल्म गंवानी पड़ी थी. बता दें कि राजकुमार राव की अगली फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ 31 मई को रिलीज होगी.
Tags: Karan johar, Rajkummar Rao
FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 23:30 IST