06:13 PM, 20-May-2024
भारत में एक दिन का राजकीय शोक
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी और विदेश मंत्री समेत नौ लोगों का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया है। दिवंगत व्यक्तियों के सम्मान में भारत सरकार ने भी एक निर्णय लिया है। विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि 21 मई को पूरे भारत में एक दिन का राजकीय शोक रहेगा। शोक के दिन पूरे देश में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
04:37 PM, 20-May-2024
मोहम्मद मोखबर बने ईरान के कार्यवाहक राष्ट्रपति
हेलीकॉप्टर हादसे में इब्राहिम रईसी की मौत के बाद उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने मोखबर को अंतरिम कार्यभार सौंपा। खामनेई ने बताया कि संविधान के अनुच्छेद 131 के अनुसार मोखबर को यह कार्यभार सौंपा गया है। मोहम्मद मोखबर को 50 दिनों के भीतर राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी के लिए न्यायिक प्रमुखों के साथ काम करना होगा।
04:37 PM, 20-May-2024
अली बघेरी बने कार्यवाहक विदेश मंत्री
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन की मौत के बाद ईरान के शीर्ष परमाणु वार्ताकार अली बघेरी को कार्यवाहक विदेश मंत्री नियुक्त किया गया।
04:36 PM, 20-May-2024
ईरान में पांच दिन का राष्ट्रीय शोक
ईरान के राष्ट्रपति रईसी, विदेश मंत्री हुसैन आमिर-अब्दुल्लाहियान, पूर्वी अजरबैजान के गवर्नर मालेक रहमती समेत 9 लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई। ईरान में पांच दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है।
02:40 PM, 20-May-2024
क्रैश हुए हेलीकॉप्टर में ईरानी राष्ट्रपति रईसी समेत नौ लोग सवार थे। हादसे में सभी की मौत हो गई।
02:38 PM, 20-May-2024
मोहम्मद मोखबर के नाम पर लग सकती है मुहर
अगर ईरानी संविधान की बात की जाए तो इब्राहिम रईसी के उत्तराधिकारी वर्तमान के उपराष्ट्रपति होंगे। वर्तमान में मोहम्मद मोखबर ईरान के प्रथम उपराष्ट्रपति हैं। लेकिन उनकी राष्ट्रपति पद पर नियुक्ति सर्वोच्च नेता अयातोल्ला अली खामनेई की मंजूरी पर निर्भर करेगी। इसके अलावा, प्रथम उपराष्ट्रपति, संसद अध्यक्ष और न्यायपालिका प्रमुख वाली एक परिषद को अधिकतम 50 दिनों की अवधि के भीतर एक नया राष्ट्रपति चुनाव आयोजित कराना होगा।
01:58 PM, 20-May-2024
ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी पूर्वी अजरबैजान से लौट रहे थे। तभी उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिससे उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई। उनकी मौत की खबर से पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है। सबके मन में यही चल रहा है कि आखिर रईसी की जगह अब कौन होगा। ईरान के अगले राष्ट्रपति का नाम हर कोई जानना चाह रहा है।
01:05 PM, 20-May-2024
#WATCH | Iran President Ebrahim Raisi, Foreign Minister died in a helicopter crash due to heavy fog in mountain terrain; Mortal remains of the deceased being retrieved
(Source: Screenshot from video shared by Iran’s Press TV) pic.twitter.com/gTWsmzkkCu
— ANI (@ANI) May 20, 2024
12:39 PM, 20-May-2024
जानें क्रैश हुए एयरक्राफ्ट के बारे में
रिपोर्ट के मुताबिक, हेलीकॉप्टर की तस्वीरों और वीडियो से इस बात की पुष्टि होती है कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री अमेरिका में निर्मित बेल 212 हेलीकॉप्टर पर सवार थे। बेल टेक्सट्रॉन इंक द्वारा तैयार किया गया यह बेल 212 हेलीकॉप्टर इसके आइकॉनिक मॉडलों में से एक है, जो इसे बेल टेक्सट्रॉन के हेलीकॉप्टर श्रृखंला का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाता है। पढ़ें पूरी खबर
11:53 AM, 20-May-2024
कौन हैं ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी?
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का जन्म 1960 में उत्तरी पूर्वी ईरान के मशहद शहर में हुआ था। रईसी के पिता एक मौलवी थे, लेकिन रईसी जब सिर्फ पांच साल के थे, तभी उनके पिता का निधन हो गया थ। रईसी की शुरुआत से ही धर्म और राजनीति की ओर झुकाव रहा और वो छात्र जीवन में ही मोहम्मद रेजा शाह के खिलाफ सड़कों पर उतर गए। रेजा शाह को पश्चिमी देशों को समर्थक माना जाता था। पढ़ें पूरी खबर