सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने एनडीए गठबंधन के तहत अपना दल की रॉबर्ट्सगंज सीट (80) से प्रत्याशी के पक्ष में एक जनसभा की। इस जनसभा में उन्होंने मंच से विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पांचवें चरण के आज समाप्त हुए मतदान के बाद एनडीए गठबंधन 300 सीट पार कर चुका है और सातवें चरण के बाद 400 सीट के पार रहेंगे। उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद हर तरफ बीजेपी होगी। इन चुनाव में सपा बसपा और कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा। पांचवें चरण की 14 में से 14 सीट हम जीत रहे हैं, और रायबरेली की सीट भी हम जीत रहे हैं और राहुल गांधी जी को हम सम्मान के साथ हरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी बनने जा रही है। पिछले चार 2014, 2017, 2019 और 2022 के चुनावो में हार का चौका लगा चुकी है। अब सपा की साइकिल का पुर्जा पुर्जा खोल करके हम पार्सल करवा देंगे, सपा की जरूरत नहीं है। उन्होंने सपा बसपा और कांग्रेस को सांप नाथ नागनाथ और कालिया नाग बताया, उन्होंने कहा कि यह तीनों देश की जनता को डंसने का काम करते हैं,ये सभी जनता का शोषण करते हैं। डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने मंच से पीएम मोदी का नाम तो कई बार लिया लेकिन सीएम योगी का एक बार भी नाम नहीं लिया।