पसीना न बहे तो हो जाएं सावधान
– फोटो : freepik.com
विस्तार
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ती गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। इस भीषण गर्मी में भी यदि घर या बाहर कांख समेत पूरा शरीर पसीने से लथपथ नहीं हो रहा है या बार-बार गला सूखने की शिकायत नहीं तो यह लू लगने का लक्षण हो सकता है। इस स्थिति में तुरत सतर्क होने की जरूरत है। तत्काल इस मामलों में चिकित्सकों से परामर्श लेनी चाहिए। अनदेखी लोगों पर भारी पड़ सकती है। यहां तक कि चलते-चलते चक्कर खाकर बेहोश होने का भी खतरा रहता है। हीट स्ट्रोक की सूरत में मौत की आशंका भी बनी रहती है।