कानपुर में भीषण गर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पांच दिन बाद मंगलवार को अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री से करीब चार डिग्री घटकर 39.8 पर जरूर आ गया, लेकिन गया लेकिन हवा में नमी बढ़ने से उमस बढ़ गई। इससे चिपचिपी वाली गर्मी शुरू हो गई है। ऐसा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हुआ है। सीएसए के मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम में बदलाव हुआ है। दिन में हवा की नमी में दो प्रतिशत और रात में 15 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है।
मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार इस पूरी महीने रुक-रुककर अलग-अलग स्थानों पर बारिश की संभावना बनी रहेगी। इस वजह से नमी बढ़ेगी और तेज धूप के चलते उमस भी बढ़ेगी। पारा फिर से 40 या इससे ऊपर जा सकता है। हवा में नमी की मात्रा अधिकतम 61 व न्यूनतम 36 प्रतिशत रही। जबकि अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री और न्यूनतम 27.8 डिग्री (एयरफोर्स के मॉनीटर में 41 व 29 डिग्री) रिकार्ड किया गया। डॉ. पांडेय के अनुसार अब प्री मानसूनी हवाओं का चक्र शुरू हो रहा है। इस बार मानसून समय से आने की बात कही जा रही है।