बीना/सोनभद्र। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतरगत शीर्ष नेतृत्व के निर्देशन एवं मुखबिर की सूचना मिलते ही पुलिस ने दबीस देकर किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में लगे चार अभियुक्त को वाहन व औजार सहित गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया।
बता दें कि बुधवार को बीना पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता मिली। चार अभियुक्त कोटा बस्ती के पास समय दोपहर लगभग एक बजे चोरी के किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे तभी मुखबिर की सूचना मिलते ही घेराबंदी कर पुलिस ने सभी को पकड़ कर जेल भेज दिया। बीना चौकी प्रभारी धर्मनाथ सिंह ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व के आधार पर सुचना मिलते ही घेरा बंदी कर घटना में चार युवक सनी साकेत पुत्र कृष्ण दयाल साकेत निवास वैढ़न के पास से 315 बोर जिन्दा कारतूस तंमचे, स्क्रू, हैमर आदि, 2 अजय लखेरा पुत्र स्व शिवर्मन निवासी वैढ़न के पास से स्प्रिंग लगा हुआ पिलास, 3 अंजनी कुमार साकेत पुत्र शीतल प्रसाद साकेत निवासी वैढ़न के पास से नुकिला धारदार लोहे के हथियार, 4 संदीप बसोर पुत्र पिंटू बसोर निवासी विंध्ययनगर के पास से चाभी का गुच्छा सहित समान बरामदगी के आधार पर बिभिन्न धाराओं में पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त के पास से MP 66 G 2724 घटना में प्रयुक्त होने वाला वाहन भी सीज कर दिया गया है। गिरफ्तार करने वाले टीम में उप निरीक्षक धर्मनाथ सिंह चौकी प्रभारी बीना, उप निरीक्षक लालजी सरोज, हेड कंस्टेबल जय प्रकाश यादव, निलेश कुमार मौजूद रहे।