मुंबई. बेंगलुरु रेव पार्टी मामले में तेलुगू अभिनेत्री हेमा और आशी रॉय की ड्रग रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह रेव पार्टी बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी के पास आयोजित की गई थी. बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त बी. दयानंद के अनुसार, रेव पार्टी में मौजूद लोगों के ब्लड सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए थे.
लेटेस्ट में 59 पुरुषों और 27 महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पार्टी में हेमा और आशी रॉय दोनों मौजूद थीं. पुलिस द्वारा हिरासत में ली गई हेमा ने भ्रामक वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए वॉशरूम जाने का बहाना बनाया. अभिनेत्री ने पुलिस से उसे गिरफ्तार न करने और उसकी पहचान छिपाए रखने की गुहार लगाई.
18 मई को आयोजित हुई थी रेव पार्टी
बता दें कि बेंगलुरु में जन्मदिन के खास मौके पर एक रेव पार्टी आयोजित की गई थी. 18 मई की शाम को 6 बजे से शुरू होकर ये पार्टी 19 मई सुबह 6 बजे तक चलनी थी. इस पार्टी में करीब 250 लोग शामिल हुए थे. पार्टी में तमाम नशीले पदार्थों का सेवन किया गया था. इसकी जानकारी पुलिस को लगी थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेड मारी थी. जिसमें पुलिस को ‘एक्स्टसी’ गोलियां, कोकीन और अन्य दवाएं भी मिली थीं. वहीं पार्टी में शामिल कई लोगों ने भागने का रास्ता चुना था. वहीं इस पार्टी में शामिल कई लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे. पुलिस ने पार्टी में शामिल लोगों का ब्लड टेस्ट कराया था. जिसमें साउथ की 2 एक्ट्रेस की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
59 पुरुष और 27 महिलाओं की ड्रग लेने की पुष्टि
बता दें कि पुलिस ने पार्टी में शामिल लोगों का एक साथ ब्लड सैंपल लिया था. जिसमें साउथ की 2 एक्ट्रेस भी शामिल थीं. पुलिस ने ब्लैड सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद बताया कि 59 पुरुषों और 27 महिलाओं की ड्रग रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
FIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 20:51 IST