नई दिल्ली. ‘दिल क्या करें, जब किसी को किसी से प्यार हो जाए…’ नामी संगीतकार रोशनलाल नागरथ के छोटे बेटे, राजेश रोशन जो खुद एक जबरदस्त संगीतकार बनकर उभरे. बड़े भाई राकेश रोशन नामी एक्टर और फिल्ममेकर बने. वहीं भतीजे ऋतिक रोशन ने भी इंडस्ट्री में नाम कमाया. राजेश रोशन मल्टीटैलेंट रहे. उनकी रुचि संगती की दुनिया में तो बचपन से थी. लेकिन इसके साख उन्होंने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया. इन जिंदगी काफी उतार चढ़ाव भरी रही. क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन को सिंगर बनाने वाले राजेश रोशन ही है.
राजेश रोशन का जन्म 24 मई 1955 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता बॉलीवुड के जाने माने म्यूजिक डायरेक्टर थे. वहीं, मां ईरा रोशन भी सिंगर थीं. बचपन में उन्होंने देखा पिता कैसे धुने बनाया करते थे और साहिर लुधियानवी जैसे दिग्गज घर में ही बैठ गाने लिखा करते थे. लेकिन, 12 साल की उम्र में ही उनके पिता का निधन हो गया. सिर पर पहाड़ टूट गया हो, मुसीबत बड़ी थी, तो बड़े भाई राकेश रोशन ने फिल्मों में असिस्टेंट के तौर पर काम करना शुरु किया. वहीं, पति रोशन के निधन के बाद राजेश रोशन की मां को उनकी संगीत शिक्षा की चिंता सताने लगी. ऐसे में राजेश रोशन की मां उन्हें संगीतकार फैयाज अहमद के पास लेकर पहुंचीं, जिनसे राजेश ने संगीत की शिक्षा ली. जहां भी फैयाज जाते, राजेश उनके साथ होते.
जब आनंद बक्शी से मां ने कहा- ‘राजू के लिए कुछ किया जाए’
उनके बड़े अच्छे पारिवारिक मित्र आनंद बक्शी से उनकी मां ने कहा, ‘राजू के लिए कुछ किया जाए’. तब बक्शी साहब ने पूछा, बताओ राजू किसके साथ काम करना पसंद करोंगे. ये वो वक्त था जब आरडी बर्मन और लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल का नाम इंडस्ट्री में छाया हुआ था. राजेश रोशन ने तब आनंद बक्शी से कहा था- ‘अंकल हो सके तो लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के यहां मेरा काम बनवा दीजिए.’
पहली ही फिल्म से रचा इतिहास
इस बीच उन्होंने एक फिल्म मिली, जिसका नाम था ‘जूली’. इस फिल्म ने इतिहास रच दिया था. उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से ये साबित कर दिया कि वह कितने जबरदस्त संगीतकार हैं. इस फिल्म के सभी गानें सुपरहिट साबित हुए थे. इस फिल्म के गाने ‘दिल क्या करे जब किसी को किसी से प्यार हो जाए’, ‘माई हार्ट इस बीटिंग’ और ‘जूली आई लव यू’ आज भी संगीत प्रेमियों के बीच खूब पसंद किए जाते हैं.
अमिताभ बच्चन को बनाया सिंगर
इसके बाद राजेश रोशन ने ‘स्वामी’, ‘देश-प्रदेश’, ‘काला पत्थर’, ‘मिस्टर नटवरलाल’, ‘खूनभरी मांग’, ‘करण अर्जुन’ और ‘कोई मिल गया’ सहित कई फिल्मों में शानदार संगीत दिया और अपने काम से सबको इंप्रेस किया. कम ही लोगों को पता है कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को सिंगर बनाने का भी श्रेय राजेश रोशन को ही जाता है, क्योंकि राजेश रोशन ही वे संगीतकार हैं, जिन्होंने अमिताभ बच्चन को गाने का पहला मौका दिया था.
अमिताभ बच्चन ने कौन सा गाया था पहला गाना
इस बात से सभी वाकिफ हैं कि अमिताभ बच्चन जबरदस्त एक्टिंग के अलावा शानदार गायकी भी करते हैं. उन्होंने कई फिल्मों में गाने गाए हैं. लेकिन, उनके पहले गाने की बात करें तो उन्होंने 1979 में रिलीज हुई ‘मिस्टर नटवरलाल’ में पहला गाना गाया था. इस फिल्म के लिए राजेश रोशन ने उन्हें पहला गाना ‘मेरे पास आओ मेरे दोस्तों’ गवाया था.
असली किन्नरों के साथ गाना किया रिकॉर्ड
राजेश रोशन ने जब लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के साथ काम किया तब उन्हें पहला मौका फिल्म ‘कुंवारा बाप’ में मिला था. इस फिल्म का गाना ‘सज रही गली’ को उन्होंने अपना संगीत दिया. खास बात यह है कि उन्होंने यह गाना 15 असली किन्नरों के साथ रिकॉर्ड किया था. यह गाना काफी लोकप्रिया हुआ था.
बेटी करने जा रही है बॉलीवुड में डेब्यू
आपको बता दें कि राजेश रोशन की बेटी पशमीना रोशन जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. वह फिल्म ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ (Ishq Vishk Rebound) में जल्द नजर आने वाली हैं. यह फिल्म 28 जून 2024 को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
Tags: Amitabh bachchan, Entertainment Special, Hrithik Roshan
FIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 09:08 IST