अनपरा/सोनभद्र। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शक्तिनगर नगर इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी शक्तिनगर परिसर में चलाया गया। इस दौरान महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी शक्तिनगर कैंपस के विभिन्न पाठ्यक्रम में पंजीकृत छात्र छात्राओं से 1 जून को अपने सभी कार्य को छोड़कर राष्ट्र निर्माण के लिए शत प्रतिशत मतदान करने का अपील किया। अभाविप नगर मंत्री अभिषेक द्विवेदी ने छात्रों से कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। चुनाव प्रक्रिया से हमें एक मजबूत सरकार प्राप्त होती है जो अगले पांच वर्षों तक अपने देश को को सफलता के शिखर तक ले जाने का कार्य करती है। हम अपना वोट डालकर सरकार एवं प्रतिनिधि ही नहीं चुनते देश की दशा और दिशा भी तय करते हैं। मतदाताओं की जागरूकता और लोकतांत्रिक व्यवस्था से सफल चयन ही विश्व भर में भारत का पहचान कराता है। प्रथम बार मतदान कर रहे समस्त युवा को मतदान अवश्य करने की बात कही। भारत के उत्थान, सशक्त और समृद्ध भारत बनाने के लिए युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी मतदाताओ को मतदान करने की बात कही । इसी क्रम में विद्यापीठ परिसर इकाई अध्यक्ष साजन सहवाल ने युवाओं से कहा कि आज हमारा देश दुनिया में सबसे युवा देश है।युवाओं की जिम्मेवारी है कि देश में एक सशक्त सरकार को चुनकर संसद में बैठाये और मतदान में अपनी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करें। इस दौरान अजय सोनी, आर चित्रा, हर्षिता, प्रांजल, दुर्गमा, आशुतोष सिंह, अभिषेक कुशवाहा, काजल सिंह, संतोष रवानी, कोमल इत्यादि सैकड़ों युवा विद्यार्थी उपस्थित रहें।