नई दिल्ली. फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर सिकंदर भारती का 60 साल की उम्र में निधन हो गया है. हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में देने वाले डायरेक्टर सिकंदर ने इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकारों के साथ काम भी किया है. उनके परिवार में उनकी पत्नी पिंकी और तीन बच्चे सिपिका, युविका और सुकरात हैं.
सिकंदर भारती का अंतिम संस्कार 25 मई को सुबह 11 बजे मुंबई के जोगेश्वरी पश्चिम स्थित ओशिवारा श्मशान घाट पर किया गया, जहां सिनेमा जगत की कई हस्तियां उन्हें उनके अंतिम दर्शक के लिए पहुंचीं. सभी ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी. डायरेक्टर के निधन की खबर से एक्टिंग की दुनिया में शोक की लहर है.
2015 की वो हिट फिल्म, 39 करोड़ बजट, 200 करोड़ के पार हुआ था कलेक्शन, 1 एक्टर तो रातोंरात बना स्टार
इन फिल्मों में कर चुके काम
अपने करियर में डायरेक्टर सिकंदर भारती ने ‘घर का चिराग’, ‘भाई भाई’, ‘सैनिक सिर उठा के जियो’, ‘जालिम’, ‘रुपए दस करोड़’,’दंडनायक’, ‘रंगीला राजा’, ‘पुलिस वाला’ और ‘दो फंटूश’ जैसी कई फिल्में इंडस्ट्री को दी. इतना ही नहीं उन्होंने राजेश खन्ना, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और गोविंदा जैसे टॉप स्टार के साथ भी काम किया था. सिकंदर भारती का नाम इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर की लिस्ट में रहा.
फिल्मों के जरिए देते थे खास मैसेज
दिग्गज निर्देशक सिकंदर ने अपने करियर में जब भी किसी फिल्म के लिए काम किया. उन्होंने दर्शकों को खास मैसेज देने की कोशिश की. यही वजह रही कि उनकी पिक्चर्स को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. उनकी फिल्में दर्शकों का दिल जीत लिया करती थीं. दर्शक भी उनकी फिल्मों को भरपूर प्यार दिया करते थे.
बता दें कि डायरेक्टर सिकंदर अपने पीछे परिवार में पत्नी पिंकी और तीन बच्चे सिपिका, युविका और सुकरात को छोड़ गए हैं. फिल्म डायरेक्टर के निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
Tags: Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 18:59 IST