मंगल गोचर 2024 – साहस, पराक्रम के कारक ग्रह मंगल 1 जून 2024 को दोपहर 03.51 मिनट पर मेष राशि में गोचर करेंगे.
बुध अस्त 2024 – 2 जून 2024 को सुबह 04.35 पर बुध अस्त हो रहे हैं, बुध का उदय 25 जून को रात 08.20 पर होगा.
शुक्र गोचर 2024 – 12 जून 2024 को शाम 06.37 पर शुक्र मिथुन राशि में गोचर करेंगे. शुक्र को सुख, विलासता और धन का कारक ग्रह माना गया है.
बुध गोचर 2024 – 14 जून 2024 को रात 11.09 पर बुध मिथुन राशि में जाएंगे. वहीं महीने के आखिर में 29 जून 2024 को दोपहर 12.29 कर्क राशि में प्रवेश करेंगे.
सूर्य गोचर 2024 – 15 जून 2024 को प्रात: 12.37 पर ग्रहों के राजा सूर्य मिथुन राशि में जाएंगे. ऐसे में सूर्य, बुध, शुक्र की युति से त्रिग्रही योग का निर्माण होगा.
शुक्र अस्त 2024 – 29 जून 2024 को रात 07.52 पर शुक्र अस्त हो रहे हैं. शुक्र के अस्त होने पर मांगलिक कार्य नहीं होते.
शनि वक्री 2024 – 30 जून 2024 को प्रात: 12.35 मिनट पर शनि कुंभ राशि में वक्री होंगे. शनि 15 नवंबर 2024 को मार्गी होंगे. 139 तक शनि उल्टी चाल चलेंगे.
जून में मेष राशि वालों की प्रोफेशनल लाइफ बेहद सुलझी और सफलता प्रदान करने वाली होगी. सिंह राशि वालों को जून का महीना यश-कीर्ति, धन प्राप्ति का अवसर देगा. तुला राशि वालों का बैंक बैलेंस बढ़ेगा.
Published at : 25 May 2024 06:57 PM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज