सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर द्वारा भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत दिनांक 16 मई से 31 मई 2024 तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के परियोजना प्रमुख श्री राजीव अकोटकर, व अन्य मुख्य महाप्रबंधक एवं महाप्रबंधक गण, विभागाध्यक्ष, तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के साथ दिनांक 25.05.2024 की सुबह एनटीपीसी के आवासीय परिसर सेक्टर VI-A में स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया गया। इस अवसर पर माननीय परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली ने VI-A कालोनी में रह रहे रहवासियों के घर-घर जाकर स्वच्छता अपनाने, गंदगी ना फैलाने, तथा प्लास्टिक के थैलों का उपयोग ना करने की भी अपील किया।
इस अवसर पर श्री राजीव अकोटकर ने कहा कि स्वच्छता हम सभी का नैतिक धर्म है। जिसे हम सभी को प्राथमिक तौर पर अपनाना चाहिए, क्योंकि एक स्वछ वातावरण में रह रहे जनमानस में अच्छे स्वास्थ्य का भी परिवेश होता है। अपने सम्बोधन में उन्होने आगे कहा कि हम सभी को इस देश के एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर साफ़-सफाई के प्रति सजग रहना चाहिए एवं सभी को ना सिर्फ अपने घरों में बल्कि सार्वजनिक स्थल पर भी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जिससे हम सभी भारत सरकार के सपने “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत मिशन” को मिलकर साकार कर पाएँ।
विदित हो कि 16 मई से आयोजित इस स्वच्छता अभियान में परियोजना प्रमुख, श्री राजीव अकोटकर के नेतृत्व में एनटीपीसी सिंगरौली परिक्षेत्र के लगभग कई परिसरों में श्रमदान द्वारा स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया, जिसमें एनटीपीसी सिंगरौली के आवासीय परिसर के सभी शॉपिंग सेंटर, डी – टाईप, सी – टाईप, बी -टाईप, तथा ए – टाईप के आवासीय कालोनी, चिल्का लेक पार्क, संडे मार्केट, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, आदि स्थान शामिल रहे। इस स्वच्छता पखवाड़ा को आम जनमानस तथा छोटे बच्चों में और पृथक ढंग से आकर्षित करने हेतु दिनांक 24 व 25 मई को स्थानीय महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ के प्रोफेसर्स द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट का कार्यशाला एनटीपीसी के इंद्रप्रस्थ क्लब में आयोजित किया गया। तथा आगंतुक 28 मई को कला प्रदर्शनी व 30 मई को सभी स्कूली बच्चों के लिए कला प्रतियोगिता का आयोजन इंद्रप्रस्थ क्लब में होना सुनिश्चित किया गया है।
इसी कड़ी में दिनांक 26.05.2024 की प्रातः 6.30 बजे, वनिता समाज, शक्तिनगर की अध्यक्षा श्रीमती पीयूषा अकोटकर ने सभी महिला शक्तियों को एनटीपीसी सिंगरौली के श्री शक्तेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण की सफाई अभियान हेतु आवाहन किया है। इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के श्री एलके बेहरा , मुख्य महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), श्री अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस), श्री जोसफ बास्टीयन, महाप्रबंधक (ऐश डाइक), श्री सिद्धार्थ मण्डल, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) तथा एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहें।