12:18 PM, 26-May-2024
नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों को उड़ानें निलंबित होने के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एक बुजुर्ग यात्री के रिश्तेदार अर्नब ने कहा, ‘मेरी दादी आज यहां आईं लेकिन उन्हें सूचित किया गया कि उनकी उड़ान निलंबित कर दी गई है और उन्हें कल फिर से आना होगा। यहां कई उड़ानें रद्द हो रही हैं।’
11:39 AM, 26-May-2024
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के मंदरमणि और दीघा इलाके में मौसम बदल रहा है। आईएमडी के अनुसार, 26 मई की मध्यरात्रि के आसपास बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों के बीच एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में रेमल गुजरेगा।
#WATCH | Weat Bengal | Weather changing at Mandarmani and Digha area in West Bengal’s East Medinipur district.
As per IMD, cyclone ‘Remal’ is to intensify into a severe cyclonic storm in the next few hours and cross between Bangladesh and adjoining West Bengal coasts around May… pic.twitter.com/pK1ggW8iB7
— ANI (@ANI) May 26, 2024
10:49 AM, 26-May-2024
सिविल डिफेंस के जवान सैयद अली खान कहते हैं, ‘हम लोगों को अलर्ट कर रहे हैं। मौसम कल से ज्यादा खराब हो गया है।’
#WATCH | Sayed Ali Khan, Civil Defence personnel, says, “We are alerting people. The weather has deteriorated more than yesterday…” https://t.co/6E3sstyDRb pic.twitter.com/yrz5BXBNNl
— ANI (@ANI) May 26, 2024
09:53 AM, 26-May-2024
आज रात टकराएगा गंभीर चक्रवाती तूफान
आईएमडी ने बताया कि रेमल गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। 26 मई की मध्यरात्रि के आसपास एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों से गुजरेगा
09:41 AM, 26-May-2024
हम पूरी तरह से तैयार: एनडीआरएफ
एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर जहीर अब्बास ने कहा, ‘हम चक्रवात के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अगर यहां चक्रवात आता है तो हमारे जवान हर तरह की आपदा से निपटने के लिए तैयार हैं। हमारी टीम अच्छी तरह से सुसज्जित है। हमारी टीम पेड़ गिरने या बाढ़ बचाव आदि के लिए तैयार है। हम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।’
09:06 AM, 26-May-2024
केरल में भारी बारिश
केरल में लगातार हो रही भारी बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, सड़कें जलमग्न हो गई हैं।
08:44 AM, 26-May-2024
कोलकाता हवाई अड्डे पर 394 उड़ानें रद्द
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक प्रवक्ता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों क्षेत्रों की कुल 394 उड़ानें (आगमन और प्रस्थान) कोलकाता हवाईअड्डे से संचालित नहीं होंगी।
08:37 AM, 26-May-2024
बंगाल सरकार ने बनाया कंट्रोल रूम
बंगाल सरकार ने शनिवार को उच्चस्तरीय बैठक की और चक्रवात से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से राज्य के अधिकारियों से तैयारियों का जायजा लिया।
08:22 AM, 26-May-2024
त्रिपुरा के 8 जिलों के लिए जारी की चेतावनी
त्रिपुरा सरकार ने अगले 48 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश, तेज हवाओं और तूफान की चेतावनी के बाद सभी आठ जिलों में अलर्ट जारी किया है। अतिरिक्त सचिव (राजस्व) तमल मजूमदार ने कहा कि चक्रवाती तूफान के प्रभाव के कारण 28 मई तक राज्य में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। 26 मई को दक्षिण त्रिपुरा, गोमती, धलाई, सिपाहीजला और पश्चिम त्रिपुरा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
07:52 AM, 26-May-2024
अगले पांच घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलेगा रेमल
#WATCH | West Bengal: As per IMD, cyclone ‘Remal’ to intensify into a severe cyclonic storm in the next 6 hours and cross between Bangladesh and adjoining WB coasts around 26 midnight as Severe Cyclonic Storm
(Visuals from Mandarmani Beach) pic.twitter.com/4RX8Z0TDMI
— ANI (@ANI) May 26, 2024