नई दिल्ली. शर्मिन सहगल इन दिनों ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. इस सीरीज में उन्होंने आलमजेब की भूमिका निभाई है. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस सीरीज की खूब चर्चा हो रही है. इससे पहले शर्मिन सहगल ने मामा संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘मलाल’ में काम किया था, जिसकी शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस की आंखों से आंसू छलक पड़े थे.
‘मलाल’ के प्रमोशन के दौरान शर्मिन ने बताया था कि फिल्म के प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली एक दिन सेट पर आए थे. उसी दिन एक्ट्रेस गाने की शूटिंग कर रही थी. वह सेट पर अपने मामा को देखकर बहुत घबरा गई थीं. रेडियो सिटी के साथ इंटरव्यू के दौरान शर्मिन सहगल ने कहा,’ उस दिन एक शॉट में मेरी वाट लगी है. मैंने नॉर्मली 15 टेक्स देती थी. मुझे 25 टेक्स लगे उस दिन. फिर शॉट फाइनल हो गया.’
30 टेक्स के बाद रो पड़ी थीं शर्मिन सहगल
शर्मिन सहगल ने आगे बताया, ‘पूरे दिन के लिए जो मैंने अपने आपको तैयार कर रखा था वो एक ही शॉट में चला गया. तभी मैं अंदर गई वैनिटी वैन में, तब सर आए अंदर और बोले कि मुझे बहुत मजा आ रहा है. मैं एक और शॉट के लिए रुकने वाला हूं. मैं सेट पर गई. 30 टेक्स हो गए लेकिन शॉट फाइनल नहीं हुआ, उसके बाद मैं बहुत फ्रस्टेट हो गई. उन्होंने मुझ पर चिल्लाया नहीं. कुछ भी नहीं बोला सिवाय इसके कि तुम्हें ये करना है और मैं नहीं कर पाई. मैं रो पड़ी थी 30 टेक्स के बाद.’
साल 2019 में रिलीज हुई थी शर्मिन की पहली फिल्म
बता दें कि ‘मलाल’ शर्मिन सहगल की डेब्यू फिल्म थी. इसी से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. वहीं, ‘मलाल’ में मीजान जाफरी ने भी अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज नहीं मिले थे और मूवी बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Sanjay leela bhansali
FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 12:20 IST