मुरादाबाद में जेईई एडवांस का पेपर देने के लिए पहुंचे बच्चे
– फोटो : राजू सैनी
विस्तार
देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा के एडवांस का पेपर मुरादाबाद में सुबह की पाली में 40 मिनट देरी से शुरू हुआ। अभिभावकों का कहना है कि इसकी वजह से विद्यार्थी मानसिक रूप से परेशान रहे।
केंद्र पर बिजली न होने की वजह से वह गर्मी से बेहाल रहे। उन्हें आशंका है कि इसका असर विद्यार्थियों के प्रदर्शन पर पड़ा है। मुरादाबाद में एमआईटी में जेईई एडवांस का पेपर था। सुबह नौ बजे से 12 बजे तक पहली पाली और दोपहर ढ़ाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा थी।
विद्यार्थी निर्धारित समय सुबह सात बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए थे और साढ़े आठ बजे केंद्र पर प्रवेश बंद कर दिया गया था। अभिभावकों का कहना है कि जब विद्यार्थी केंद्र पर पहुंचे तो वहां पर जनरेटर में आग लग गई थी। इसकी वजह से केंद्र पर अंधेरा हो गया।
जेनरेटर सही करवाने में 40 मिनट का समय लग गया और विद्यार्थी परीक्षा शुरू होने का इंतजार करते रहे। हालांकि परीक्षा छूटने का समय दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 40 मिनट कर दिया गया था। इसकी वजह से दूसरी परीक्षा से पहले मिलने वाले आराम के समय में से कटौती की गई। अभिभावकों के अनुसार केंद्र पर सुनने वाला कोई नहीं था।