भागवत कथा में महिलाओं के सामने अंडर वियर पहने बैठे चौकी इंचार्ज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उन्नाव जिले के अचलगंज में कोलुहागाड़ा स्थित चंदिका माता मंदिर परिसर में चल रही भागवत कथा में रविवार सुबह को महिलाओं की भीड़ के सामने इसी परिसर स्थित पुलिस का इंचार्ज कुर्सी पर अंडर वियर पहने काफी देर तक बैठा रहा। कथा में मौजूद महिलाएं शर्म से मुंह घुमाए बैठी रहीं लेकिन आयोजकों की आपत्ति के बाद भी दरोगा वहां से नहीं हटा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसपी ने जांच के बाद उससे चौकी का चार्ज छीन कर थाने में संबद्ध कर दिया है। चुनाव अधिसूचना लागू होने से रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी गई है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
अचलगंज थानाक्षेत्र के गांव कोलुहागाड़ा में चंद्रिका माता का पौराणिक मंदिर है। इसी मंदिर परिसर में पुलिस चौकी भी बनी है। प्राचीन मंदिर होने से भक्तों की भीड़ रहती है। इस समय मंदिर में भागवत कथा चल रही है। रविवार सुबह भागवत कथा चल रही थी। इसमें काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं। व्यास जी कथा सुना रहे थे। तभी चौकी इंचार्ज रामनिवास यादव केवल अंडर वियर पहनकर अपने कमरे से बाहर बरामदे में कुर्सी पर बैठ गए। वह मोबाइल चलाने लगे। एक व्यक्ति ने टोका और लुंगी या तौलिया लपेटने को कहा लेकिन उन्होंने अनसुनी कर दी। लोगों में नाराजगी बढ़ी लेकिन, दरोगा के सामने वह असहाय रहे।
महिलाएं भी नजरें झुका, मुंह घुमाकर बैठी रही। किसी ने चौकी इंचार्ज की इस हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और अचलगंज एसओ को, चौकी इंचार्ज को वहां से हटाने के निर्देश दिए। एसपी ने बीघापुर सीओ माया राय को जांच के निर्देश दिए। सीओ की रिपोर्ट पर कोलुहागाड़ा पुलिस चौकी इंचार्ज रामनिवास यादव को अचलगंज थाने में संबद्ध करते हुए दरोगा विनय मिश्रा को कोलुहागाड़ा पुलिस चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। चुनाव आचार संहित लागू होने से मामले की रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजी है। आयोग से अनुमति लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अचलगंज एसओ संजीव कुशवाहा ने बताया कि चौकी इंचार्ज रामनिवास यादव को हटाकर, दूसरे दरोगा विनय मिश्रा को चौकी का चार्ज दिया गया है। चौकी इंचार्ज रामनिवास यादव ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे वह नहाने गए। बनियान और तौलिया धो दी थी, तभी बिजली चली गई। पानी न होने से मजबूरी में इस हालत में कुर्सी पर बैठना पड़ा।