सोनभद्र। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने कल सायं कलेक्ट्रेट सभागार में मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की, बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारीगण को निर्देशित करते हुए कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन,2024 एवं विधान सभा दुद्धी, उप निर्वाचन,2024 के निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाना है। उन्होंने कहा कि मतदान केन्दों पर मतदाताओं को पीने की पानी की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु घड़े में पानी रखा जाये एवं छाया हेतु टेन्ट भी लगवाया जाये, जिससे कि मतदातााओं को मतदान करते समय किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ें, पोलिंग पार्टियों हेतु भोजन की व्यवस्था मि-डे-मील योजना में तैनात रसोइयों के माध्यम से करायी जाये। वोटर्स स्लीप पर्ची का वितरण बी0एल0ओ0 के माध्यम से शत-प्रतिशत वितरण कराया जाये और मतदाताओं को मतदान करने हेतु विशेष रूप से जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि मतदान 01 जून तथा मतगणना 04 जून,2024 को होना निर्धारित है। जिसके लिए पोलिंग पार्टियां 31 मई,2024 को राजकीय पालिटेक्निक लोढ़ी सोनभद्र से प्रस्थान करेगी। मतदान पार्टियों के रवानगी के समय समस्त कार्मिकों को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं अधिशसी अधिकारी नगर पंचायत को सौंपी गयी है, ताकि पोलिंग पार्टी रवाना स्थल पर पीने की पानी की समस्या लोगो को न होने पायें। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा 29 मई, 2024 को राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी में विधानसभा वार खड़े होने वाले वाहनों के स्थान पर दो-दो टैंकर लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगी।