एस. जयशंकर
– फोटो : ANI
विस्तार
केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर रविवार को वाराणसी के बनारस क्लब में आयोजित भारत्स राइस इन ग्लोबल डिप्लोमेसी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने इस कार्यक्रम को संबोधित भी किया। इस कार्यक्रम में जयशंकर ने बताया कि आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और दुनिया यहां परिचालन और उद्यम खोलना चाहती है। उन्होंने इस कार्यक्रम में विदेश नीति पर भी बात की और पीएम मोदी की लोकप्रियता पर भी जोर दिया।
वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा, “अगर हम प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं पर नजर डालें तो हमारी सात फीसदी की विकास दर दुनिया में सबसे ज्यादा है। आज पूरी दुनिया की दिलचस्पी भारत में है। यहां बहुत सारे संयुक्त उद्यम प्रस्ताव आते हैं। कई कंपनियां यहां परिचालन शुरू करना चाहती है। हमारा आयात और निर्यात बढ़ रहा है। हम सभी को यह स्वीकार करना चाहिए कि काफी प्रगति हुई है। विकास दर बढ़ने के साथ महंगाई कम हुई है।”
विदेश नीति पर जयशंकर ने की बात
इस कार्यक्रम में जयशंकर ने विदेश नीति पर भी बात की। उन्होंने कहा कि पहले भारत क पास आत्मविश्वास की कमी थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में आत्मविश्वास बढ़ा और हमने आत्मविश्वासपूर्ण विदेश नीति प्रदर्शित की। जयशंकर ने कार्यक्रम में कहा, “पहले भारत अन्य देशों के साख रिश्ते बनाने से कतराता था, लेकिन अब भारत सभी देशों को अपने करीब रखने की कोशिश कर रहा है। कई बार पीएम मोदी ने यह कहा कि पहले की विदेश नीति और वर्तमान की विदेश नीति में क्या अंतर है? पहले हम दूसरे देशों के साथ रिश्ते कायम रखना चाहते थे, लेकिन तब हमारे अंदर आत्मविश्वास की कमी थी।”