नौतपा की शुरुआत 25 मई से हो चुकी है. सूर्य से निकलने वाली तेज किरणें धरती को तपा रही हैं. दिन प्रति-दिन गर्मी का तेज बढ़ रहा है
नौतपा 9 दिन तक चलता है. नौतपा के दौरान सूर्य और धरती के बीच की दूरी कम हो जाती है जिस वजह से सूर्य की किरणें सीधे पृथ्वी पर पड़ती है.
नौ दिन तक चलने वाला नौतपा 02 जून, 2024 रविवार तक रहेगा. इस दौरान आसमान से बरसेगी आग. 25 मई को सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में आने के बाद से नौतपा की शुरुआत हुई थी.
सूर्य अभी 08 जून तक रोहिणी नक्षत्र में रहेंगे, लेकिन नौतपा नौ दिन के बाद समाप्त हो जाएगा. इसके बाद सूर्य मॄगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे.
रोहिणी नक्षत्र को चंद्रमा का नक्षत्र कहा जाता है. जब सूर्य चंद्रमा के नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो चंद्रमा का प्रभाव कम हो जाता है. इस दौरान सूर्य और धरती करीब आ जाते हैं. जिस वजह से तामपान बढ़ जाता है.
नौतपा के दौरान घर से बाहर निकले से बचें. हल्का भोजन करें. पानी अधिक से अधिक पिए. सूर्य देव को अर्घ्य दें, राहगीरों की मदद करें, उन्हें शीतलता प्रदान करने वाली चीजों का दान अवश्य करें.
Published at : 28 May 2024 11:46 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज