मुंबई. हरियाणा के रोहतक जिले की सुनरिया जेल में जिंदगी के दिन गिन रहे 6 फिल्मों के हीरो ‘गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा’ (gurmeet ram rahim singh insan) की असल जिंदगी भी फिल्मी कहानी की तरह है. गले में कंठी माला, मुंह में राम का नाम और शैतान का दिमाग. ऐसा डेडली कॉम्बिनेशन रखने वाले गुरमीत राम रहीम सिंह के गुनाहों की लिस्ट बहुत लंबी है. फिलहाल जेल में अपनी जिंदगी के दिन काट रहे गुरमीत राम रहीम अपने पेशे से सन्यासी रहे हैं. लेकिन अपनी जिंदगी में सारे शौक पूरे किए हैं. गुरमीत सिंह 1-2 नहीं बल्कि 6 फिल्मों में बतौर हीरो भी काम कर चुके हैं. गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा देश के ऐसे पहले साधु होंगे जिन्होंने 6 फिल्मों में एक्शन और रोमांस की बयार ला दी थी. गुरमीत सिंह की जिंदगी में फिल्मी सफर शुरू हुआ था साल 2015 में. 2015 में गुरमीत सिंह ने अपनी पहली फिल्म ‘मैंसेजर टू गॉड’ (MSG) बनाई थी. फिल्म को ‘जीतू अरोड़ा’ ने डायरेक्ट किया था.
Source link