मुंबई. प्राइम वीडियो की सुपरहिट सीरीज ‘पंचायत’ का तीसरा सीजन रिलीज हो गया है. फैन्स को इसका बेसब्री से इंतजार था. अब ‘पंचायत-3’ को भी लोगों ने खूब प्यार दिया है. सीरीज को लेकर फिर से लोग तारीफ कर रहे हैं. फुलेरा ग्राम पंचायत 1 बार फिर से लोगों के दिमाग में घूमने लगा है.
पंचायत में ‘सचिव जी’ का किरदार निभाने वाले एक्टर ‘जितेंद्र कुमार’ (Jitendra Kumar) की एक्टिंग ने फिर से सीरीज में चार चांद लगा दिए हैं. इस सीजन के लिए एक्टर्स ने तगड़ी फीस ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरीज के लीड एक्टर जितेंद्र कुमार ने हर एपिसोड के 70 हजार रुपये चार्ज किए हैं. इस हिसाब से 8 एपिसोड की इस सीरीज में जितेंद्र कुमार ने 5 लाख 60 हजार रुपयों की कमाई की है.
हर एपिसोड के हिसाब से ली है एक्टर्स ने फीस
सीरीज में काम करने वाले दूसरे एक्टर्स ने भी हर एपिसोड के हिसाब से अपनी फीस चार्ज की है. जितेंद्र कुमार के बाद शो की एक्ट्रेस ‘नीना गुप्ता’ (Neena Gupta) को सबसे ज्यादा पैसे दिए गए हैं. नीना गुप्ता को हर एपिसोड को 50 हजार रुपये दिए गए हैं. इस हिसाब से नीना गुप्ता की कमाई भी 4 लाख रुपयों के पार पहुंच गई है. नीना गुप्ता के बाद सीरीज में ‘प्रधान जी’ का किरदार निभाने वाले एक्टर ‘रघुवीर यादव’ (Raghuveer Yadav) ने 40 हजार रुपये प्रति एपिसोड फीस ली है. इस हिसाब से रघुवीर यादव ने भी 3 लाख 20 हजार रुपयों की कमाई की है.
चंदन रॉय ने निभाया ऑफिस सहायक का किरदार
सीरीज में चंदन रॉय ने ऑफिस सहायक विकास का किरदार निभाया है. चंदन ने हर एपिसोड के 20 हजार रुपये लिए हैं. इस हिसाब से 1 लाख 60 हजार रुपयों की कमाई चंदन ने की है. सीरीज को बीते रोज प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है. लोगों को तीसरा सीजन भी काफी पसंद आया है. टीवीएफ द्वारा बनाई गई इस सीरीज के पहले रिलीज हो चुके 2 पार्ट भी सुपरहिट रहे थे. सीरीज के दोनों पार्ट्स को लोगों ने खूब प्यार दिया था. अब इस सीरीज का तीसरा सीजन भी रिलीज हो चुका है. लोग पंचायत-3 की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
Tags: Jitendra kumar, Neena Gupta
FIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 19:38 IST