नई दिल्ली: वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शंस प्रेजेंट सुपर स्टार विक्रांत सिंह राजपूत, रितु सिंह, संचिता बनर्जी और देव सिंह की फिल्म ‘सौतन’ का ट्रेलर आज इंटर 10 रंगीला पर रिलीज कर दिया गया. इस फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह, विनय सिंह, मोनिका सिंह और प्रतीक सिंह हैं, जबकि निर्देशक अजय कुमार झा हैं. यह फिल्म पारिवारिक मानदंडों पर अनोखी घटना के साथ बनी है, जो दर्शकों को हंसाती और गुदगुदाती भी है. साथ ही भावुक भी करती है. इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाने वाला है. कहानी, डायलग्स और गाने मजेदार हैं. अभियान के लेवल पर भी फिल्म दुरुस्त नजर आ रही है.
फिल्म ‘सौतन’ को लेकर निर्माता प्रदीप सिंह ने कहा कि यह फिल्म प्रेम, संघर्ष और समर्पण की एक अनूठी कहानी है, जिसे हमने बड़े ही जुनून और मेहनत से तैयार किया है. ‘सौतन’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि यह दिलों को छू लेने वाली एक यात्रा है, जिसमें आपको नए अनुभव और अनोखे भावनाओं का एहसास होगा. हमारी पूरी टीम ने इस फिल्म को के निर्माण में अपना सर्वस्व दिया है, और हमें यकीन है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाएगी. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि दर्शक ‘सौतन’ को उसी तरह अपनाएंगे, जैसे उन्होंने हमारी पिछली फिल्मों को सराहा ह
विक्रांत सिंह राजपूत ने कहा कि मैं अपनी नई फिल्म ‘सौतन’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हूं. इस फिल्म की कहानी प्रेम, संघर्ष और समर्पण की अनूठी यात्रा है, जिसे दर्शकों के दिलों को छू लेने के उद्देश्य से बनाया गया है.”सौतन” की शूटिंग के दौरान मुझे नए अनुभव और सीखने का मौका मिला, और हमारी पूरी टीम ने इसे वास्तविकता में बदलने के लिए कड़ी मेहनत की है. मुझे विश्वास है कि यह फिल्म आपको गहराई से छुएगी और आप इसे उतना ही पसंद करेंगे जितना हमने इसे बनाने में आनंद लिया. उन्होंने कहा कि दर्शकों के प्यार और समर्थन के बिना यह संभव नहीं होता. कृपया हमें अपना आशीर्वाद और समर्थन देते रहें, और ‘सौतन’ को जरूर देखें.
आपको बता दें कि फिल्म ‘सौतन’ में विक्रांत सिंह राजपूत, रितु सिंह, संचिता बनर्जी, देव सिंह, श्वेता वर्मा, ललित उपाध्याय, कंचन मिश्रा, जे नीलम, रंभा साहनी, चाहत राज मुख्य भूमिका में हैं. लेखक अरबिन्द तिवारी, संगीतकार मुन्ना दुबे, गीतकार प्यारेलाल यादव, मुन्ना दुबे और शेखर मधुर हैं. फिल्म के कार्यकारी निर्माता अनवर विरानी और कमल यादव हैं और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. छायांकन मनोज सिंह, संकलन गुर्जंट सिंह, नृत्य प्रसून यादव और महेश बलराज का है. कला रणधीर दास और एक्शन प्रदीप खड़का ने किया है. वेशभूषा विद्या-विष्णु हैं.
Tags: Bhojpuri actor, Bhojpuri Cinema, Bhojpuri film
FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 15:51 IST