हीटवेव(सांकेतिक)
– फोटो : istock
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में पड़ रही प्रचंड गर्मी के बीच पहली बार अधिकतम तापमान 46 डिग्री पहुंच गया है। बुधवार को ऊना में अधिकतम पारा 46.0 और हमीरपुर के नेरी में 46.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। हिल्स क्वीन शिमला सहित कांगड़ा और सोलन में पारा चढ़ने से 11 साल और धर्मशाला में 35 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। बुधवार को प्रदेश के 12 में से नौ जिले बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, ऊना, कांगड़ा, सिरमौर, सोलन और शिमला लू की चपेट में रहे। चंबा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में भी पारा बढ़ा है, लेकिन यहां अभी लू जैसे हालात नहीं बने हैं।