पेट्रोल पंप
– फोटो : Istock
विस्तार
सासनी क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर 29 मई को गाड़ी में पेट्रोल डलवाने को लेकर झगड़ा हो गया। पंप के कर्मचारी व कार चालक में ऑनलाइन भुगतान को लेकर विवाद हो गया। मारपीट में गाड़ी चालक घायल हो गया, उसे सीएचसी में भर्ती कराया है।
दिल्ली से परिवार के साथ गांव जा रहे खिटौली निवासी कन्हैया लाल शर्मा ने अपने कार में गांव समामई स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाई। इसका ऑनलाइन भुगतान भी कर दिया। आरोप है कि इस भुगतान से पंप के कर्मचारी व मैनेजर संतुष्ट नहीं थे। कार मालिक व परिवार के साथ जमकर मारपीट की। इसमें वह घायल हो गए।
कार स्वामी ने पुलिस की दी तहरीर में पेट्रोल पंप के कर्मचारी अमित, राहुल व मैनेजर राजेंद्र सिंह पर लोहे की रॉड से हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दो पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद राठी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।