पला रोड पर कोचिंग को सील करते शिक्षा विभाग के अधिकारी
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ में धनंजय कोचिंग क्लासेज की पला रोड स्थित दूसरी शाखा भी 27 को सील कर दी गई है। इससे पहले सुरेंद्र नगर स्थित धनंजय कोचिंग क्लासेज सील की जा चुकी है।
21 नवंबर को कोचिंग सेंटर संचालक धनंजय वार्ष्णेय पर एक छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा था, जिसके बाद छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने काफी हंगामा काटा था। तोड़फोड़ भी की थी। पुलिस आरोपी धनंजय को थाने ले गई। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। कोचिंग सेंटर पिछले 10 साल से बगैर पंजीकरण के चल रहा था।
इस कोचिंग सेंटर पर 25 नवंबर को माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सील लगा दी थी। धनंजय वार्ष्णेय के दूसरे कोचिंग सेंटर पर शिक्षा विभाग ने सील लगा दी। कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई की मांग को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा काटा था। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंकुर शर्मा ने आंदोलन की धमकी भी दी थी।
बगैर पंजीकरण के नहीं चल सकेंगे कोचिंग सेंटर : डीआईओएस
अलीगढ़ के डीआईओएस सर्वदा नंद ने बताया कि अब जिले में बगैर पंजीकरण के कोई भी कोचिंग सेंटर नहीं चल सकेंगे। अगर कोई भवन स्वामी अपने यहां कोचिंग सेंटर के लिए किराये पर जगह देता है तो कोचिंग सेंटर संचालक से पंजीकरण के बारे में जानकारी जरूर कर लें। वर्ना, जब कोचिंग सील होगी तो उनका भवन भी जद में आएगा। उन्होंने कहा कि बगैर पंजीकरण के चल रहे कोचिंग सेंटर के खिलाफ आज से अभियान चलाया जाएगा। 16 साल से कम आयु के विद्यार्थी कोचिंग सेंटर में मिले तो सेंटर संचालक पर कार्रवाई होगी।