टाइम मैगजीन में रिलायंस, सीरम और टाटा (फाइल)
– फोटो : एएनआई
विस्तार
देश के अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), एन चंद्रशेखरन की अगुवाई वाले टाटा समूह और अदार पूनावाला के नेतृत्व वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को टाइम पत्रिका ने 2024 की सबसे प्रभावशाली कंपनियों की सूची में शामिल किया है। रिलायंस दूसरी बार इस सूची में शामिल की गई है, जबकि दुनिया सीरम और टाटा को पहली बार शीर्ष 100 कंपनियों की सूची में शामिल किया गया है। इस सूची में बिजनेस लीडर्स, नवाचार करने वाले लोगों के साथ-साथ कारोबार जगत में अभूतपूर्व योगदान देने वाले लोगों को शामिल किया जाता है।
बता दें कि अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को टाइम पत्रिका ने भारत की सबसे बड़ी कंपनी करार दिया। बीते 58 साल में आए बदलावों का जिक्र करते हुए टाइम ने इस बात का भी उल्लेख किया कि रिलायंस वर्तमान में 200 डॉलर से अधिक की कंपनी है। इसके अलावा टाइम ने सीरम को दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन उत्पादक कंपनी माना है। कोरोना महामारी से बचाव का जिक्र करते हुए टाइम मैगजीन ने 3.5 बिलियन टीकों के उत्पादन को भी रेखांकित किया। इसके अलावा टाटा को भारत की सबसे पुरानी कंपनी बताते हुए टाइम पत्रिका ने ऑटोमोबाइल, नमक, केमिकल से लेकर आई-फोन असेंबल करने वाली कंपनी बनने की दिशा में कदम बढ़ाने का भी उल्लेख किया।