हिंदू धर्म में एकादशी का बहुत महत्व माना जाता है. एकादशी का व्रत करने वाले व्यक्ति के जीवन में धन और समृद्धि बनी रहती है और उसे किसी संकट का सामना नहीं करना पड़ता है.
जून की पहली एकादशी 2 जून, रविवार (Apara Ekadashi Date 2024) को मनाई जाएगी. यह अपरा एकादशी होगी. सभी एकादशियों में अपरा एकादशी बहुत शुभ और फलदायी मानी जाती है.
अपरा एकादशी को अचला एकादशी (Achala Ekadashi 2024)भी कहा जाता है. यह हिंदू धर्म की प्रमुख एकादशियों में से एक है. यह ज्येष्ठ मास में आती है. इस व्रत में भगवान विष्णु के त्रिविक्रम रूप की पूजा-आराधना की जाती है.
इस बार अपरा एकादशी पर आयुष्मान योग बन रहा है. इस शुभ योग में पूजा करने से कई गुना अधिक फलों की प्राप्ति होती है. अपरा एकादशी का व्रत करने और पूजा-पाठ करने से बहुत पुण्य मिलता है.
इस दिन के शुभ प्रभाव से ब्रह्म हत्या, परनिंदा और प्रेत योनि जैसे पापों से छुटकारा मिल जाता है. अपरा एकादशी के दिन तुलसी, चंदन, कपूर, गंगाजल से भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है.
अपरा एकादशी का व्रत करने वालों को पितरों का पिंडदान करने के बराबर फल प्राप्त होता है. इस व्रत को करने से भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं और घर धन-धान्य से संपन्न बनता है.
पद्म पुराण के अनुसार इस एकादशी का व्रत करने से मुनष्य भवसागर तर जाता है और उसे प्रेत योनि के कष्ट नहीं उठाने पड़ते हैं.
Published at : 31 May 2024 09:02 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज