01
भारत में टेलीविजन की शुरुआत एक छोटे माध्यम के रूप में हुई थी. ‘हम लोग’ और ‘बुनियाद’ जैसे टीवी शोज के साथ लोगों ने जुड़ाव महसूस किया और बंधना सीखा. वो दौर था जब फिल्मों की तुलना में कम पैसे में शोज तैयार हो जाया करते थे. रामानंद सागर की रामायण और बीआर चोपड़ा महाभारत जैसे शो भी उस दौर में मेगा बजट शोज नहीं थे. लेकिन सदी के अंत के साथ जैसा बड़ा बदलाव फिल्मों में देखा गया, वैसे ही इंडियन टेलिविजन शोज के बजट और पैमाने में उछाल आ गया. टीवी पर आपने कई शोज देखे होंगे. किसी की कहानी आपको पसंद आई होगी तो किसी की स्टारकास्ट. ‘शांति’, ‘जुनून’, ‘चित्रहार’, ‘शक्तिमान’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’,’कभी सहेली, कभी सौतन’, ‘बालिक वधू’, ‘अनुपमा’, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, ‘ये हैं मोहब्बते’, ‘कुंडली भाग्य’, ‘ससुराल सिमर का’, जैसे कई टीवी सीरियल्स है, जिनको लोग आज भी याद करते है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी का सबसे महंगा शो कौन सा है?